पर्यटन तथा सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी है कि इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में छोटी दिवाली मनाएंगे। 18 अक्टूबर के इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल राम नाईक सहित कई मंत्री अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में अब धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
अयोध्या में कनक भवन, हनुमान गढ़ी सहित भगवान राम से जुड़े तमाम पौराणिक स्थल रोशन किए जाएंगे। वहां राम कथा से जुड़ी हुई नृत्य नाटिकाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
यह भी पढ़ें : Exclusive: योगी आदित्यनाथ बोले, मदरसों में वंदे मातरम् गाने का फरमान गलत नहीं
अवस्थी ने कहा, 'इस काम में अयोध्या के साधु संतों और महंतों को भी शामिल किया जा रहा है। अवस्थी ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अयोध्या और दूसरे धर्म स्थानों के लिए कुछ योजना भी लॉंच करेंगे, जिसमें तीर्थ स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी हो सकती है।'
गौरतलब है कि जब वनवास के बाद राजा राम अयोध्या लौटे थे तो अयोध्यावासियों ने सरयू के तट पर दीप जलाए थे। 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी उसी रीति को दोहराएंगे, ऐसे में छोटी दिवाली की शाम को सरयू तट को हजारों दीपों से रोशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री बोले, अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा भव्य राम मंदिर
Source : News Nation Bureau