राष्ट्र विरोधी-समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे : योगी आदित्यनाथ
नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, दी गई 21 तोपों की सलामी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को रोहिंग्या मतदाताओं से लगाव : सतीश चंद्र दुबे
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा से द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : एफआईईओ
इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया फिर दिखेंगे साथ, 'गनमास्टर जी9' की शूटिंग मानसून के बाद होगी शुरू
महाकाल की सवारी में गड़बड़ी करने वाले उज्जैन में रह नहीं पाएंगे : विधायक रामेश्वर शर्मा
आलिया ही नहीं, उर्वशी के साथ भी वेदिका शेट्टी ने की 'धोखाधड़ी', एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा
शनाया और विक्रांत शानदार एक्टर्स हैं : जैन दुर्रानी
दो हफ्तों तक सड़ती रही एक्ट्रेस की लाश, बंद घर में इस हाल में मिली, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

UP: ‘पड़ोसी मुल्कों को हिंदुओं को खोज-खोजकर मारा जा रहा है’, सीएम योगी बोले- सनातन के लिए एकजुट होना जरूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओ के खिलाफ हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओ के खिलाफ हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

पड़ोसी देशों में हिंदुओं को खोज-खोज कर मारा जा रहा है. मठ-मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हमें इतिहास से सीख लेना होगा. हमें सनातन की रक्षा के लिए अब एक होना होगा. यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की सीएम योगी ने आलोचना की. 

Advertisment

बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि स्वामी ने पूरा जीवन राम जन्मभूमि के लिए समर्पित कर दिया. राम मंदिर के लिए उन्होंने अपने जीवन को ही अपना मिशन बना लिया. मुझे ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की मूर्ति की स्थापना का सौभाग्य मिला. उनकी मूर्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे अभी कुछ बोलने वाले हैं. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि गोरक्षापीठ और दिगंबर अखाड़ा एक-दूसरे के पूरक हैं. आज पूरे देश में अयोध्या के लोगों को सम्मान मिल रहा है. उनके सम्मान को अब सुरक्षित करना होगा. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परमहंस जी बहुत खुश होंगे क्योंकि उनका आंदोलन सफल हो गया है. पीएम मोदी को भी उनका आशीर्वाद मिला है. आत्मा अमर है, उसे कोई नहीं मार सकता. परमहंस जी एक बार दिगंबर अखाड़े में विराजमन हो गए हैं. परमहंस जी मेरे गुरु थे. परमहंस जी की सरलता के बारे में कोई नहीं जानता है. वे हमेशा आदर्शों और मूल्यों के लिए खड़े रहे. 

बांग्लादेश में कई हिंदू घरों को जलाया

बांग्लादेश में हिंदुओं को रहना दूभर हो गया है. 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम तेलीपारा गांव में रहने वाले पूजा उद्यापन परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर पर प्रदर्शनकारियों ने खूब तोड़फोड़ की और लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों ने परिषद के नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की एक कंप्यूटर दुकानों में भी लूटपाट की. कालीगंज उपजिले के चंद्रपुर गांव में भी हिंदू परिवारों को लूटा गया. पड़ोसी देश में हिंदुओं से इतनी नफरत है कि हाटीबंधा जिले के सरदुबी गांव में कल रात 12 हिंदुओं के घरों को फूंक दिया गया.

Yogi Adityanath UP News Bangladesh Hindu Attack
      
Advertisment