प्याज पर खूनी संघर्ष, दो महिलाओं के झगड़े में 5 जख्मी, जानें पूरा माजरा

उत्तर प्रदेश के गांव की दो महिलाओं में प्याज लेकर बहस हुई और बाद में यह लड़ाई में बदल गई, जब एक महिला ने दूसरे की वित्तीय स्थिति और प्याज खरीदने में असमर्थता को लेकर झिड़की दी.

author-image
nitu pandey
New Update
प्याज पर खूनी संघर्ष, दो महिलाओं के झगड़े में 5 जख्मी, जानें पूरा माजरा

प्याज पर खूनी संघर्ष, दो महिलाओं के झगड़े में 5 जख्मी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक गांव में प्याज को लेकर तीखी बहस ने विवाद का रूप ले लिया. उत्तर प्रदेश के गांव की दो महिलाओं में प्याज लेकर बहस हुई और बाद में यह लड़ाई में बदल गई, जब एक महिला ने दूसरे की वित्तीय स्थिति और प्याज खरीदने में असमर्थता को लेकर झिड़की दी. जैसे-जैसे दूसरी महिलाएं भी इसमें शामिल होती गईं तो यह विवाद हिंसक हो गया और विवाद में घायल पांच महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

यह सब बुधवार की सुबह शुरू हुआ, जब नेहा कलाखेरी गांव में प्याज के दाम को लेकर एक विक्रेता से बहस कर रही थी. उसकी पड़ोसन दीप्ति ने विक्रेता से कहा कि नेहा प्याज नहीं खरीद सकती और उससे अपना समय नहीं बर्बाद करने को कहा.

इसे भी पढ़ें:मोदी-चिनफिंग की मुलाकात पर पाकिस्तान की निगाहें, कश्मीर मुद्दे पर पाक को उम्मीदें

नेहा ने दीप्ति को गालियां दी और परिवार की दूसरी महिलाओं के बहस में शामिल होने से यह कुछ ही देर में हिंसक हो गई.

नेहा, दीप्ति व दोनों परिवारों की तीन अन्य महिलाएं भी घायल हो गई और पुलिस ने बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

और पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माना, GST में हैं खामियां...लेकिन अब यह कानून है

इस विवाद को लेकर दोनों तरफ के छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया. सभी आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें गुरुवार को जमानत मिली. प्याज की कीमतों में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है और ज्यादातर लोग प्याज खरीदने में असमर्थ है. भारतीय भोजन में प्याज का अहम स्थान है.

Uttar Pradesh onion Amroha onion cost Crime
      
Advertisment