योगी आदित्यनाथ का बयान, बाबर या औरंगजेब नहीं थे भारतीय मुस्लिम के पूर्वज

यूपी में गाय के नाम पर हो रहे अपराधों पर योगी ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो कानून अपना काम करेगी।

यूपी में गाय के नाम पर हो रहे अपराधों पर योगी ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो कानून अपना काम करेगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ का बयान, बाबर या औरंगजेब नहीं थे भारतीय मुस्लिम के पूर्वज

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय मुस्लिम के पूर्वज न तो बाबर थे और न ही औरंगजेब और भारत की बेहतरी के लिए ऐतिहासिक गलतियों को जरूर सुधारा जाना चाहिए।

Advertisment

योगी ने मंगलवार को नेटवर्क-18 के एक कार्यक्रम में कहा, 'भारतीय मुस्लिमों के पूर्वज न बाबर थे और न ही औरंगजेब। मैं सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं कि वे अच्छी चीजों का स्वागत करें। अच्छे और संयुक्त भारत के लिए जरूरी है कि ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा जाए।'

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राम मंदिर केस में पक्ष नहीं थी लेकिन संवाद के जरिए एक हल निकाला जाना चाहिए। योगी के मुताबिक, 'अगर दोनों पक्ष साथ बैठते हैं और राम मंदिर के निर्माण पर कोई रास्ता निकालने की कोशिश करते हैं तो मेरी सरकार हर संभव समर्थन करेगी।'

यह भी पढ़ें: सहारनपुर हिंसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेजी जांच के लिए टीम

यूपी में गाय के नाम पर हो रहे अपराधों पर योगी ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो कानून अपना काम करेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी छवि को मुस्लिम विरोधी नेता के तौर पर देखते हैं, योगी ने कहा, 'मुझे जो करना है वह मैं करूंगा। लोग मेरे बारे में अपने विचार बना सकते हैं। मेरा मिशन उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों को बिना किसी भेदभाव के अच्छी सरकार देना है।'

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल जीतने पर दिया यह खास गिफ्ट

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' समेत 8 तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हुआ जारी.. पढ़ें क्या है पूरा मामला

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh muslim
      
Advertisment