मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र का दौरा करेंगे. वहां पीडित परिवार से मुलाकात करेंगे. सोनभद्र में फायरिंग की घटना से 10 लोगों की मौत हो गई थी. सीएम मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. सोनभद्र हत्याकांड मामले में सियासत पूरे चरम पर है. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर जहां कांग्रेस योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी इस नरसंहार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है.
यह भी पढ़ें - कांग्रेसियों के कुकर्म के कारण ही सोनभद्र में हत्याकांड हुआ- स्वतंत्र देव सिंह
गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थी तो उसे हिरासत में ले लिया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सोनभद्र की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जो भी दोषी हैं, वे सभी गिरफ्तार हो गए हैं और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो रही है.
HIGHLIGHTS
- सीएम योगी सोनभद्र का करेंगे दौरा
- पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
- गोलीकांड में 10 लोगों की हुई थी मौत