योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को जाएंगे अयोध्या, यूपी सीएम बनने के बाद उनका पहला दौरा

सीएम बनने के बाद अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये पहला दौरा होगा।

सीएम बनने के बाद अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये पहला दौरा होगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को जाएंगे अयोध्या, यूपी सीएम बनने के बाद उनका पहला दौरा

योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे

अयोध्या में विवादित ज़मीन पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को बातचीत के ज़रिए इस मसले का हल निकालने को कहा। ऐसे में इस यात्रा के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार ने सूत्रों के हवाले से ये ख़बर बताई है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे। सीएम बनने के बाद अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये पहला दौरा होगा।

बताया जा रहा है कि सीएम दौरे से संबंधित कार्यक्रम की लिस्ट फ़ैज़ाबाद प्रशासन को सौंप दी गई है। फ़ैज़ाबाद नगरपालिका सीएम के कार्यक्रम के मद्धेनज़र सभी ख़ास जगहों पर काम-काज शुरु कर चुका है।

और पढ़ें: शिवसेना के दबंग सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ 2 FIR, एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट का है आरोप

कार्यक्रम के अनुसार सीएम अयोध्या में चार जगहों पर घूमने जाएंगे। इस दौरान वो वहां के पुजारियों से भी मिलेंगे। ऐसी भी जानकारी मिली है कि वो राम जन्मभूमी भी जाएंगे, जहां वो हनुमानगढ़ी और कणक भवन के पुजारियों से आशीर्वाद लेंगे। इसके साथ ही वो हरीधाम पीठ में अपने पुराने मित्र जगदगुरु रामदिनेशचार्य से भी मुलाक़ात करेंगे।

और पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

HIGHLIGHTS

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे
  • सीएम अयोध्या में चार जगहों पर घूमने जाएंगे
  • वो हरीधाम पीठ में अपने पुराने मित्र जगदगुरु रामदिनेशचार्य से मुलाक़ात करेंगे

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Ayodhya
Advertisment