logo-image

योगी के 16वें मंत्री कोरोना की गिरफ्त में, अब नन्द गोपाल नन्दी कोरोना पॉजिटिव

यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर नंदी ने कहा कि कोविड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं.

Updated on: 24 Sep 2020, 07:00 PM

नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ही दी है. यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर नंदी ने कहा कि कोविड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं. कृपया मेरे संपर्क में पिछले 14 दिनों के दौरान जो लोग भी आए हों वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए कोरोना संक्रमण बड़ी चुनौती बन चुका है. यूपी सरकार के मंत्री और विधायक लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार को योगी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह उत्तर प्रदेश में अब तक 16 मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले 4 सितंबर को योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

योगी मंत्रिमंडल के कोरोना पॉजिटिव मंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की बात करें तो अब तक जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, उदय भान सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी, मोती सिंह, धर्म सिंह सैनी, जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह,  उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कमल रानी वरुण और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है.