logo-image

UP Bypolls: यूपी की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानें किस पर किसका कब्जा

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने नवंबर के पहले सप्ताह में 56 विधानसभा सीटों और बिहार में एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है.

Updated on: 29 Sep 2020, 05:13 PM

लखनऊ:

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने नवंबर के पहले सप्ताह में 56 विधानसभा सीटों और बिहार में एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. आयोग ने कहा कि 11 राज्यों में, मणिपुर को छोड़कर, 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को और लोकसभा सीट के लिए 7 नवंबर को होंगे. मतगणना 10 नवंबर को होगी और चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 नवंबर से पहले पूरी हो जाएगी.

और पढ़ें: हाथरस गैंगरेप: राहुल गांधी बोले, ये बताकर योगी सरकार पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया

यूपी एक सीट छोड़कर बाकी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 3 नवंबर को यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं 10 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. रामपुर की स्वार सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामाकंन के लिए 16 अक्टूबर आखिरी दिन है जबकि 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनपर एक नजर-

1. फिरोजाबाद की टुंडला सीट -

विधायक चुने गये भाजपा के डॉ. एसपी सिंह बघेल ने सांसदी जीतने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. मामला कोर्ट में लम्बित होने के चलते अब तक यहां उपचुनाव नहीं हो सका है.

2. उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट -

भारतीय जनता पार्टी के कुलदीप सिंह सेंगर जीते थे. उम्रकैद की सजा मिलने के कारण उनकी विधायकी रद कर दी गई थी.

3. कानपुर की घाटमपुर सीट -

कोरोना महामारी के चलते घाटमपुर से बीजेपी की कमल रानी वरुण का निधन हो गया था.

4. अमरोहा की नौगावां सादात सीट-

नौगावां सादात से चेतन चौहान की मृत्यु हो चुकी है.

5. जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट-

सपा विधायक पारसनाथ यादव का निधन हो चुका है.

6. देवरिया सदर सीट -

बीजेपी के जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है.

7. बुलंदशहर सीट -

बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही का निधन हो गया था.

सपा के कब्जे वाली सीट

  • मल्हनी (जौनपुर)

बीजेपी के कब्जे वाली सीटें- 

  • टूंडला (फिरोजाबाद)
  • बांगरमऊ (उन्नाव)
  • बुलंदशहर सदर (बुलंदशहर)
  • देवरिया सदर (देवरिया)
  • घाटमपुर (कानपुर)
  • नौगवां सादात (अमरोहा)