उत्तर प्रदेश में फिर एक बार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बदायूं के जिला हॉस्पिटल में एक युवक को शव वाहन देने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे अपनी पत्नी के शव को कंधे पर ढोकर ले जाना पड़ा।
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में दो शव वाहन हैं जो कि मांगने पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
वहीं चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। यह निंदनीय है लेकिन हमारे पास दो शव वाहन हैं।'
उन्होंने कहा कि शव वाहन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
और पढ़ें: प्रोफेसर ने भेजे गंदे मैसेज, छात्रा ने सहेलियों के साथ मिलकर की पिटाई
Source : News Nation Bureau