यूपीः 68,500 पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 68500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों का अनशन व धरना प्रदर्शन जारी है.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः 68,500 पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा

बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 68500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों का अनशन व धरना प्रदर्शन जारी है. 68500 भर्ती में बीटीसी की टीईटी परीक्षा में 30% और 33% वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिये जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisment

अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने अभ्यार्थियों को बलपूर्वक खदेड़ दिया.

आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापकों के सभी पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से ईको गार्डेन में धरने पर बैठे बीटीसी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों धरना प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार ने बताया कि लक्ष्मण मेला मैदान के पास बैठने तक की अनुमति न देने पर गुस्सा भड़क उठा.

नरेंद्र के मुताबिक राज्य सरकार ने सहायक अध्यापक के 68 हजार 500 पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई थी. 9 जनवरी को जारी शासनादेश में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत (150 में 67 अंक) और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत (150 में 60 अंक) या अधिक अंक पर उत्तीर्ण होना माना गया.

और पढ़ेंः सबसे बड़ा मुद्दा : क्या सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती से गन्ना किसानों को मिलेगा बकाया?

हालांकि 21 मई को शासनादेश में संशोधन करते हुए उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 33 और 30 प्रतिशत करने के बाद 27 मई को लिखित परीक्षा करवाई गई. कटऑफ के अनुसार आंसर-की जारी हुई. इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कोर्ट में रिट दायर कर दी. कोर्ट ने 24 जुलाई को 21 मई के शासनादेश पर रोक लगाते हुए 9 जनवरी वाले शासनादेश के अनुसार प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दिए थे.

Source : News Nation Bureau

Candidate 68500 teacher recruitment News in Hindi protest in lucknow Uttar Pradesh btc and tet candidate
      
Advertisment