पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती( Photo Credit : (फाइल फोटो))
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की खराब कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा कि जब यूपी की राजधानी में खुले आम अपराध जारी है तो अन्य जिलों की दयनीय स्थिति को समझा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- जब कुएं में गिरी मुस्लिम परिवार की गाय, तो पूजा छोड़ आगे आए हिंदू परिवार
यूपी की राजधानी लखनऊ में जब खुलेआम अपराध जारी है तो फिर अन्य जिलों की भी दयनीय स्थिति समझी जा सकती है। फर्जी इन्काउण्टर को लेकर भी जनता में काफी रोष व बेचैनी है और वे आवाज उठा रहे हैं। स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का जंगलराज चल रहा है। सरकार तुरन्त ध्यान दे
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2019
उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर को लेकर जनता में रोष व बेचैनी है और वह लगातार आवाज उठा रही है. मायावती ने कहा कि यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों का जंगलराज चल रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस पर सरकार तुरंत ध्यान देना चाहिए.
Source : News Nation Bureau