/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/29/body-81.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में रविवार को एक पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को जहां अपने कब्जे में ले लिया, वहीं मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
बताते हैं जनपद एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सिमोंही निवासी करीब 33 वर्षीय युवक रामभजन करीब 7-8 दिन पूर्व अपने घर पर परिजनों से रिश्तेदारी में जाने की कहकर निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिन्ता हुई और उसकी तलाश की गई और रविवार को उसका शव पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।
और पढ़ें : यूपी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षाः STF ने 18 मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार
उक्त व्यक्ति का शव आज (29 जुलाई) जब ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकता देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी आ गए। पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है?
और पढ़ें : यूपी: मुजफ्फरनगर में भारी बारिश से गिरी घर की छत, मां-बेटे समेत दो लोगों की मौत, चार लोग घायल
Source : IANS