/newsnation/media/media_files/2026/01/30/up-mla-and-minister-2026-01-30-16-41-39.jpg)
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार को उस वक्त सियासी तापमान अचानक बढ़ गया, जब जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के दौरे के दौरान भारी बवाल हो गया. जल आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थक नाराज थे. इससे मंत्री के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.
पानी और सड़क बना विवाद की जड़
चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत लंबे समय से अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन की खामियों को लेकर नाराज चल रहे थे. उनका आरोप है कि कई गांवों तक अब भी नल से पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि पाइपलाइन डालने के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है. इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
मंत्री के पहुंचते ही फूटा गुस्सा
जैसे ही जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा पहुंचे, विधायक और उनके समर्थकों का गुस्सा खुलकर सामने आ गया. मंत्री के काफिले के सामने ही नारेबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. मौके पर मौजूद पुलिस को हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
काफिला रोका, पुलिस से झड़प
जानकारी के मुताबिक, रामश्री महाविद्यालय के पास बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और करीब 100 ग्राम प्रधानों ने मंत्री के काफिले को बीच रास्ते रोक लिया. जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विधायक ने तीखा विरोध जताया. इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से भी झड़प हुई, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई.
डीएम कार्यालय में आपात बैठक
विवाद बढ़ता देख जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद विधायक को साथ लेकर जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे. यहां डीएम की मौजूदगी में सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई. बैठक में विधायक ने खुलकर गांवों में पानी की किल्लत और खराब सड़कों की समस्या रखी. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो रहा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us