'भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है उत्तर प्रदेश', सीएम योगी ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

UP News: सीएम योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर कृषि और उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है. इस बात का जिक्र सीएम योगी ने राज्य के लोगों के नाम लिखी अपनी एक चिट्ठी में किया.

UP News: सीएम योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर कृषि और उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है. इस बात का जिक्र सीएम योगी ने राज्य के लोगों के नाम लिखी अपनी एक चिट्ठी में किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Adityanath letter

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेज विकास कर रही है. सीएम योगी अक्सर इस बारे में जानकारी देते रहते हैं. गुरुवार को सीएम योगी ने राज्य की जनता के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें सीएम योगी ने राज्य में हुए व्यापक बदलावों, विकास की दिशा और भविष्य के संकल्पों के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने अपने इस पत्र को 'योगी की पाती' शीर्षक से लिखा. सीएम योगी ने अपनी इस इस चिट्ठी में राज्य की बदलती तस्वीर और विकास यात्रा का जिक्र किया.

Advertisment

सीएम योगी ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा?

मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि उन्होंने यूपी को बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकाला. जो अब देश के विकास की ग्रोथ का इंजन बन गया है. सीएम योगी ने कहा कि यह बदलाव दृढ़ संकल्प, सुशासन और कानून व्यवस्था की मजबूती का ही नतीजा है. सीएम योगी ने अपने पत्र में लिखा, असीम संभावनाओं वाला उत्तर प्रदेश अब संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ राज्य में अब कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया गया. सीएम ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में पनप रहे माफिया के भय का अंत कर विकास को नई गति दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कभी लचर कानून व्यवस्था के कारण दूर रहने वाले निवेशक अब यूपी में निवेश के लिए आने लगे हैं.

विकास की धुरी बने कृषि और उद्योग- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश कृषि क्षेत्र में भी देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ बनकर उभरा है.  यही नहीं बीज से बाजार तक की व्यवस्था और रिकॉर्ड डीबीटी के भुगतान से किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही राज्य में उद्योगों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि राज्य से अब पलायन और बेरोजगारी की परेशानी दूर होने वाली है. श्रम सुधार, डी-रेगुलेशन, एमएसएमई, कौशल विकास, स्टार्टअप और ओडीओपी जैसी योजनाओं ने राज्य को लोकल से ग्लोबल की दिशा में आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार में बढ़ोतरी हुई है.

'महिलाओं और वंचितों को मिल रही सामाजिक सुरक्षा'

इसके साथ ही सीएम योगी ने महिलाओं की श्रमबल भागीदारी का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक आर्थिक मदद कर रही है. सीएम ने कहा कि निराश्रित महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगजन के लिए पेंशन की भी व्यवस्था की गई है. यही नहीं राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और हेल्थ-टेक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहले से अधिक बेहतर हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: UP News: राज्य के इस शहर में बनेगा एलीवेटेड रोड, आसान होगा सफर, जाम से मिलेगी राहत

UP News
Advertisment