New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/403290872-UPPoliceSupremeCourt-6-11-5-41.jpg)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना मसौली पुलिस ने रविवार को बांसा मोड़ के निकट एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलोग्राम मारफीन (नशीला पदार्थ) बरामद की है. पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को ग्राम बांसा मोड़ के निकट थाना सफदरगंज ग्राम चैखण्डी निवासी मोहम्मद इरशाद की तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली में रखी अच्छी किस्म की एक किलो ग्राम मारफीन बरामद की गई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य तीन करोड़ रूपये बताया गया है. इसे वह जैदपुर बेचने जा रहा था.
Advertisment
यह भी पढ़ें- जानें आखिर किसने कहा, प्रत्याशी चाहें पाकिस्तान से आए वोट कांग्रेस को ही दें
एसपी ने कहा कि अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.
Source : PTI