Advertisment

उत्तर प्रदेश : सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत, दो बच्चे शामिल

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह सरयू नदी में नाव पलट जाने छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत, दो बच्चे शामिल

उत्तर प्रदेश : सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत

Advertisment

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह सरयू नदी में नाव पलट जाने छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। 

जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बताया कि 'रामगांव क्षेत्र में लगा मेला देखने शुक्रवार की शाम पड़ोसी गांव के कुछ लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक नाव में दो बच्चों सहित नौ लोग सवार होकर सरयू नदी पार कर अपने गांव वापस जा रहे थे कि बीच नदी में नाव पलट गई।

तीन लोगों ने तैरकर नदी पार कर ली। बचे लोगों ने 100 नम्बर डायल कर इसकी सूचना दी।'

उन्होंने बताया कि डूबे हुए छह लोगों के शव पानी से बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान गोपाल और बेहटा गांव निवासियों विजय (16), बुजेश (20), राजेश (25), तीरथ (12), मगन (17) और शकील (12) के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्मॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। 

घटनास्थल पर मौजूद अपर जिलाधिकारी बहराइच संतोष राय ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से फोन पर बताया, 'नौका में सवार लोग बिना चप्पू (पतवार) के अपने चप्पलों से नाव चलाने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ।'

सरयू नदी Behta कांग्रेस के 6 अयोग्य विधायक Bahraich hindi news Uttar Pradesh Saryu River उत्तर प्रदेश 6 dead including 2 children
Advertisment
Advertisment
Advertisment