New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/30/37-suicide.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने हॉस्टल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। घटना नोएडा सेक्टर 58 की बताई जा रही है, लेकिन अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Advertisment
'आत्महत्या' करने वाला इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र है। किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की खबर अब तक नहीं आई है।
बता दें कि पिछले महीने भी ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई कर रहे 21 साल के एक छात्र महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने घर इटावा में आत्महत्या कर ली थी।
#UttarPradesh: B Tech second year student committed suicide in hostel room in #Noida sector 58.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 30, 2017
और पढ़ें: हरियाणा: ब्लू व्हेल चैलेंज पूरा करने नहर में कूदा यूवक, पिता को बताई फोन पर खुदकुशी की बात
Source : News Nation Bureau