logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और किसानों को कर्ज माफी, ये हैं सपा-कांग्रेस घोषणापत्र के 10 साझे वादें

बनारस में शनिवार को होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो को रद्द किए जाने के बाद दोनों नेताओं ने आज लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों पार्टियों के संयुक्त घोषणा पत्र को जारी किया।

Updated on: 11 Feb 2017, 01:59 PM

नई दिल्ली:

बनारस में शनिवार को होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो को रद्द किए जाने के बाद दोनों नेताओं ने आज लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों पार्टियों के संयुक्त घोषणा पत्र को जारी किया।

कांग्रेस सपा के संयुक्त घोषणा पत्र में राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और किसानों को सस्ती बिजली देने का वादा किया है। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ये है समाजवादी और कांग्रेस का साझा 10 सूत्रीय घोषणापत्र-

यह भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस घोषणापत्र: युवाओं को स्मार्टफोन,किसानों को सस्ती बिजली देने का वादा

1- युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से रोजगार की गारंटी

2- किसानों को कर्ज से राहत, सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम

3- 1 करोड़ गरीब परिवारों को 1 हजार रुपये मासिक पेंशन, और शहरी गरीबों को 10 रूपये में रोज भोजन

4- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण और पंचायत और स्थानीय चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण

5- 5 साल में हर गांव तक बिजली, पानी और सड़क

6- कक्षा 9 से 12 की सभी छात्राओं और मेधावी छात्राओं को फ्री साइकिल

7- दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त आवास

8- प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ती 4 लेन सड़क और 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो ट्रेन

9- लाभ परक योजनाओं में अल्पसंख्यक व पिछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी

10- तेज और असरदार कार्रवाई के लिए पुलिस का अधुनिकीकरण औऱ यूपी 100 का योजनाबद्ध विस्तार

यह भी पढ़ें- उप्र विधानसभा चुनाव: पहले चरण के शुरुआती दो घंटों में 11 प्रतिशत मतदान