उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की बड़ी हार हुई है। सपा-कांग्रेस गठबंधन 403 विधानसभा सीटों में 100 का भी आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रही है। इस बीच मुलायम सिंह यादव के भाई और समाजवादी पार्टी में हाशिये पर चल रहे शिवपाल यादव यादव ने मुख्यमंत्री भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
शिवपाल यादव ने कहा, 'यह समाजवादियों की नहीं, बल्कि कुछ लोगों के घमंड की हार है।'
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
शिवपाल ने कहा कि परिवार के भीतर अब भी कलह है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पार्टी के लिए जिन लोगों ने मेहनत की, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह समाजवादियों की नहीं, बल्कि कुछ लोगों के घमंड की हार है।
उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों के रुझान के मुताबिक समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन 100 का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकी। बीजेपी 300 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीएसपी 18 सीटों पर आगे है। वहीं बसपा तीसरे नंबर पर है।
Source : IANS