उत्‍तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावः क्‍या योगी-मोदी का जादू रहेगा बरकार?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 11 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (Bypoll) में इस बार योगी सरकार ( Yogi Government) की अग्‍नि परीक्षा है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 11 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (Bypoll) में इस बार योगी सरकार ( Yogi Government) की अग्‍नि परीक्षा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावः क्‍या योगी-मोदी का जादू रहेगा बरकार?

प्रतीकात्‍मक चित्र

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 11 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (Bypoll) में इस बार योगी सरकार ( Yogi Government) की अग्‍नि परीक्षा है. या यूं कहें कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन के बावजूद उम्‍मीद से ज्‍यादा सीट लाने वाली बीजेपी (BJP) का चेहरा बन चुके पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का जादू बरकार है या नहीं, यह उपचुनाव तय कर देगा. उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी (BJP) का कब्जा था.

Advertisment

यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, घोसी, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, गोविंद नगर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है. इन 11 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.

बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट
विधानसभाप्रत्‍याशी
रामपुरज़ुबैर मसूद खान
इगलासअभय कुमार
बलहारमेश चंद्रा
लखनऊ कैंटअरुण द्विवेदी
गोविंद नगरदेवी प्रसाद
मानिकपुरराजनरायन
प्रतापगढ़रंजीत सिंह पटेल
जैदपुरअखिलेश अम्बेडकर
जलालपुरराकेश पांडेय
घोषीअब्दुल कय्यूम

ये हैं इन सीटों पर बीजेपी (BJP), कांग्रेस और सपा के उम्‍मीदवार

विधानसभाबीजेपीसपाकांग्रेस
लखनऊ कैंटसुरेश तिवारीमेजर आशीष चतुर्वेदीदिलप्रीत सिंह
जलालपुरराजेश सिंहसुभाष रायसुनील मिश्रा
गोविंनगरसुरेंद्र मैथानीसम्राट विकासकरिश्‍मा ठाकुर
घोसी (सुरक्षित)विजय राजभरसुधाकर सिंहराजमंगल यादव
जैदपुर (सुरक्षित)अम्बरीश रावतगौरव रावततनुज पूनिया
मानिकपुरआनंद शुक्लानिर्भय सिंह पटेलराजेंद्र पांडेय
इगलासराजकुमार सहयोगीसुमन दिवाकर, लोकदल
उमेश कुमार दिवाकर
रामपुर सदरभारत भूषण गुप्ताडॉ तंजीन फातिमाअरशद अली खान
गंगोहकिरत सिंहचौधरी इंद्रसेननौशाद मसूद
प्रतापगढ़राजकुुमार पाल(अपना दल)बृजेश वर्मा पटेलनीरज तिवारी
बलहा सुरक्षितसरोज सोनकरकिरन भारतीमन्‍नू देवी

Source : दृगराज मद्धेशिया

congress uttar pradesh by election BJP candidates SP
Advertisment