उत्तर प्रदेश में पुलिस सुरक्षित नहीं है. अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हैं इसका उदाहरण प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिला है. जहां आधा दर्जन दबंगों ने दो सिपाहियों को जमकर पीटा. पिटाई के कारण दोनों सिपाहियों की हालत गंभीर है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही सादे कपड़ों में सामान लेने पहुंचा था. जहां कहासुनी के बाद दुकानदार ने कुछ लोगों को बुलाया और सिपाही को जमकर पीटा. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल का सिर फट गया है. दोनों सिपाही लालगंज कोतवाली में तैनात हैं. घटना भी लालगंज कोतवाली के स्थानीय कस्बे की है.
Source : News Nation Bureau