New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/aaj-ki-badi-khabar1-30.jpg)
आज की ताजा खबर।
नोएडा में बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने बाइकसवार तीन युवकों ने मारपीट की. तीनों युवक गाजियाबाद से नोएडा जा रहे थे. सेक्टर 71 पर बने पेट्रोल पंप पर इन्होंने पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ी लगाई. जहां पेट्रोल पंप कर्मियों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से मना कर दिया. जिस पर इन युवकों ने बहस शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची नोएडा फेज 3 की पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया. तीनो युवकों को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि 1 जून से गौतम बुद्ध नगर के सभी पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का फार्मूला लागू किया गया है.
Source : News Nation Bureau
UP News
uttar-pradesh-news
uttarakhand-latest-news
UP Breaking News
news state live news
Up Live News
Up Hindi News Live
11 June News