New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/17/uttar-pradeshaajkibadikhabar1-18-5-45.jpg)
मायावती ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अब गठबंधन में फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी. मायावती ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिरी चरण के चुनाव में बीजेपी चिंतित है. इनकी सरकार जाने वाली है. इसीलिए इन्होंने गठबंधन को कमजोर करने के लिए भ्रम पैदा करने की कोशिश की है. इसमें इनको सफलता नहीं मिली है, जिससे ये दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अब गठबंधन में फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी. यह लंबा चलने वाला सामाजिक परिवर्तन का महागठबंधन है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
up-news-today
uttarakhand news today
Uttar Pradesh
Uttarakhand news 17 may
Uttarakhand
up News 17 May