उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाभारत में एक पात्र था शकुनी. ऐसे ही कांग्रेस में एक मामा है क्रिश्चिन मिशेल. ये इटली का है, इसलिए सब इसे मामा कहते हैं, ये दलाल है. सीएम योगी ने आगे कहा कि एक मामा पकड़ा गया है वो अब कच्चा चिट्ठा खोल रहा है. इन लोगों की कभी देश के प्रति कोई निष्ठा नहीं थी.
Source : News Nation Bureau