उत्तर प्रदेश के अमरोहा से नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के पास से 15 लाख के नकली नोट बरामद किये गए हैं। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इसके पास से नकली नोट छपने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, इंक प्रिंट और अन्य सामग्री भी मिली। इसके साथ ही अमेरिकी, थाईलैंड, मलेशिया और म्यांमार की करेंसी भी बरामद की गई है।
खबरों के मुताबिक़ इस गिरोह के पीछे पाकिस्तानी नागरिक के होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने देश के पहले बिट कॉइन मनी रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau