logo-image

देवरिया में एटा के डीएम अमित किशोर को किया तैनात, सुजीत कुमार का किया ट्रांसफर

देवरिया कांड मामले में हटाए गए जिलाधिकारी (डीएम) सुजीत कुमार की जगह एटा के जिलाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए शासन ने सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

Updated on: 06 Aug 2018, 11:47 PM

नई दिल्ली:

देवरिया कांड मामले में हटाए गए जिलाधिकारी (डीएम) सुजीत कुमार की जगह एटा के जिलाधिकारी को स्थानांतरित करते हुए शासन ने सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

देवरिया के जिलाधिकारी रहे सुजीत कुमार की जगह एटा के जिलाधिकारी अमित किशोर को तैनात किया गया है। वहीं उनकी जगह चिट्स एंड फंड विभाग के रजिस्ट्रार ईश्वरी प्रसाद पांडेय को एटा का जिलाधिकारी बनाया है।

बता दें कि देवरिया में नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार कराए जाने का खुलासा हुआ जिसमें पुलिस ने संरक्षण गृह में छापा मारा तो वहां से 18 लड़कियां गायब मिलीं। मामला सामने आने के बाद संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सीएम ने जिले के डीएम सुजीत कुमार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे।

और पढ़ेंः यूपी के देवरिया में शेल्टर होम में चल रहा था सेक्स रैकेट, डीएम सस्पेंड

एसपी ने बताया कि शेल्टर होम में छापेमारी की गई, जहां अलग-अलग उम्र की कुल 42 लड़कियों का नाम दर्ज था, लेकिन छापेमारी के दौरान सिर्फ 24 लड़कियां ही मिली, जिने वहां से छुड़ा लिया गया।