इलाहाबाद: यूपी पुलिस की अनोखी पहल, 10वीं की छात्रा एक दिन के लिए बनी SHO

शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हाल में एक निबंध प्रतियोगिता जीती थी, जिसके विजेता को एक दिन का थानेदार बनाने का फैसला लिया गया था।

शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हाल में एक निबंध प्रतियोगिता जीती थी, जिसके विजेता को एक दिन का थानेदार बनाने का फैसला लिया गया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
इलाहाबाद: यूपी पुलिस की अनोखी पहल, 10वीं की छात्रा एक दिन के लिए बनी SHO

इलाहाबाद की सौम्या दुबे

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक अनोखी पहल के तहत इलाहाबाद में 10वीं की एक छात्रा सौम्या दुबे को एक दिन के शहर का एसएचओ पद (स्टेशन हाउस ऑफिसर, थानेदार) संभालने का मौका मिला।

Advertisment

सौम्या ने पद संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात की और पुलिस के कामकाज और समस्याओं के बारे में भी जाना।

महेश कुमार की बेटी सौम्या को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एसचओ का पद संभालने का मौका मिला।

शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हाल में एक निबंध प्रतियोगिता जीती थी, जिसके विजेता को एक दिन का थानेदार बनाने का फैसला लिया गया था। यह निबंध प्रतियोगिता 'पुलिस के बिना एक समाज' विषय पर आधारित थी।

इस प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों से 25 बच्चों ने हिस्सा लिया था। सौम्या के बाद प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आए परिमल अग्रवाल और तीसरे स्थान मरिंद्रा नाथ को भी कुलदाबाद और कैंट पुलिस स्टेशन भेजा गया, जहां उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें: सृजन घोटाला: लालू ने पूछा, रिपोर्ट दबाकर किसे फायदा पहुंचा रहे हैं नीतीश, DM के तबादले पर उठाए सवाल

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Allahabad Soumya Dubey
      
Advertisment