logo-image

यूपी: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद अनस, मोहम्मद दानिश, शाहिद अंसारी और मनीष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार देर रात हिरासत में ले लिया.

Updated on: 21 Oct 2019, 10:47 AM

नई दिल्ली:

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उठे तूफान में कई लोग धड़ल्ले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे उपद्रवियों की गतिविधियों पर पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम अधिकारी भी नजरें बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले से ही तय थी दक्षिण अफ्रीका की धुनाई, दोहरे शतक पर जानें क्या बोले रोहित शर्मा

इसी कड़ी में पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद अनस, मोहम्मद दानिश, सतेंद्र दूबे उर्फ सत्या और मनीष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार देर रात हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: इस दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया महान, बोले- हिटमैन प्रेरणादायक

इन सभी आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के लिए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स से किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी है.