/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/13/pollutionair-47.jpg)
Air Pollution( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वायु गुणवत्ता की 24 घंटे सही जानकारी के लिए प्रदेश के अति प्रदूषित 14 शहरों में 34 नए मॉनिटरिंग स्टेशन जल्द लगाएगा. अभी इन शहरों में 17 मॉनिटरिंग स्टेशन काम कर रहे हैं. नए मॉनिटरिंग स्टेशन बनने के बाद यहां कुल 51 ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन हो जाएंगे. ये मॉनिटरिंग स्टेशन 24 घंटे सातों दिन वायु प्रदूषण का विश्वसनीय डेटा ऑनलाइन देंगे। इन स्टेशनों से मिलने वाला डेटा को कोई भी सीधे वेबसाइट पर भी देख पाएंगे.
प्रदेश के पांच शहरों आगरा, मुरादाबाद, खुर्जा, बरेली और झांसी में एक-एक मैनुअल मॉनिटरिंग स्टेशन और स्थापित किए जाएंगे. अभी प्रदेश के 16 अति प्रदूषित शहरों में 55 मैनुअल मानीटरिंग स्टेशन बने हैं.
और पढ़ें: केंद्र का बड़ा फैसला- प्रदूषण फैलाया तो लगेगा 1 करोड़ जुर्माना, 5 साल जेल
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, खुर्जा, गजरौला, रायबरेली, अनपरा, बरेली, फीरोजाबाद, झांसी में मैन्युअल मोनिटरिंग स्टेशन बने हुए है. नए बनने से इनकी संख्या 60 हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau