/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/06/16-oxygen.jpg)
आगरा के अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने (फोटो-ANI)
उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो लेकिन अस्पतालों के हालात में ज़्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहा।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा ही लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां बीमार मां का इलाज कराने आए एक बेटे को एम्बुलेंस नहीं मिली। इस वजह से बेटे को अपने कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर खड़ा रहना पड़ा।
इतना ही नहीं उसकी मां को भी ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़ी पाइप लगा कर बेटे के साथ ही सड़क पर खड़े रहना पड़ा।
हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वार्ड बॉय ने मरीज को शिफ़्ट करने से पहले कुछ देर के लिए खड़े रहने को कहा था इसी दौरान किसी मीडियाकर्मी ने उसकी फोटो ले ली।
Man allegedly made to wait for ambulance at #Agra Medical College, while carrying oxygen cylinder attached to his mother, on his shoulder. Authorities say, 'During patients' shifting ward boy asked him to wait for a while, that is when media took photos. Will act if lapses found' pic.twitter.com/F4Bl6O7vgK
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2018
हालांकि मेडिकल प्रशासन ने कहा है कि वो फिर भी मामले की जांच करेगी और अगर किसी तरह की कोई लापरवाही हुई है तो आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेगी।
और पढ़ें: UP: पुलिस के एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, फरार हुए एक साथी की तलाश जारी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us