logo-image

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के फरमान पर बरेली के मदरसे में फहरा तिरंगा

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बरेली के एक मदरसे में तिरंगा फहराया गया। इस कार्यक्रम में पहले ध्वजरोहण हुआ और फिर बच्चों ने राष्ट्रगान गाया।

Updated on: 15 Aug 2017, 10:03 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बरेली के एक मदरसे में तिरंगा फहराया गया। इस कार्यक्रम में पहले ध्वजरोहण हुआ और फिर बच्चों ने राष्ट्रगान गाया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भेजे थे।

योगी सरकार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसों में होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाए।

यह पहला मौका है जब स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले यूपी सरकार का मदरसों को फरमान, समारोह की कराई जाए वीडियोग्राफी