logo-image

उत्तर प्रदेश : कक्षा में सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगाने वाले 4 शिक्षक निलंबित

डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.

Updated on: 05 Mar 2020, 11:24 AM

Lucknow:

उत्तर प्रदेश के महोबा जिला स्थित एक सरकारी स्कूल में दो महिला व दो पुरुष शिक्षकों को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत 'गोली चल जावेगी' पर ठुमके लगाना भारी पड़ गया है. डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) महेश प्रताप सिंह ने बताया, "दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शिक्षक और दो शिक्षिकाएं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत 'गोली चल जावेगी' की धुन पर क्लासरूम के अंदर डांस करते स्पष्ट तौर पर देखे जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा

उन्होंने बताया, "सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) क्षमा पांडेय से इस वीडियो की सत्यता की जांच कराई तो यह कबरई की काली पहाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निकला. कक्षा में डांस करने का प्रथमदृष्टया आरोप साबित होने पर प्रधानाध्यापक केशव प्रजापति, सहायक अध्यापिका सरिता पाल, निधि गुप्ता और विनोद प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं."