यूपी: उन्नाव में कांवड़ियों से भरी पिक अप वैन ट्रक से टकराकर पलटी, तीन की मौत, 19 अन्य घायल

उन्नाव जिले के चकलवंशी इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कांवड़ियों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर पलट गयी।

उन्नाव जिले के चकलवंशी इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कांवड़ियों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर पलट गयी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी: उन्नाव में कांवड़ियों से भरी पिक अप वैन ट्रक से टकराकर पलटी, तीन की मौत, 19 अन्य घायल

प्रतीकात्मक फोटो

उन्नाव जिले के चकलवंशी इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कांवड़ियों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर पलट गयी। इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत और 19 अन्य घायल हो गये हैं।

Advertisment

जिलाधिकारी रविकुमार एनजी ने बताया कि चकलवंशी से मियांगज रोड के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक और पिकप वैन में भिडंत हुई। इस भिड़ंत के कारण वैन पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

जिलाधिकारी के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।

घायलों को उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। वहीं अन्‍य आठ घायलों का अभी भी जिला अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कमल हासन ने कहा, रजनीकांत की राजनीति में 'भगवा की छाप', गठबंधन संभव नहीं

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Unnao Truck-pickup van collision
Advertisment