उत्तर प्रदेश : हरदोई सड़क हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों की मौत

राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी शहाबाद लाई जहां उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी शहाबाद लाई जहां उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : हरदोई सड़क हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों की मौत

UP हरदोई रोड एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. क्षेत्राधिकारी शाहाबाद उमाशंकर ने कहा कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी व उन्हें रौंदते हुए भाग गया. इससे तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी शहाबाद लाई जहां उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्‍सेना ने कहा, गवाह बनने का फैसला सोच-समझकर लिया, मुझपर कोई दबाव नहीं

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके घरवालों को हादसे की सूचना दे दी है और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में थाना शाहाबाद में मृतक के पिता शिवदयाल गुप्ता की सूचना पर अज्ञात वाहन चालक के नाम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- थाई एयरवेज ने पाकिस्तान और यूरोप जाने वाली उड़ानें रद्द कीं

बता दें कि गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश में एक और बड़ी दुर्घटना हुई. पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र में सोनौली-गोरखपुर राजमार्ग पर गुरुवार सुबह दो बसों के बीच टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 40 स्कूली छात्र घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मॉडर्न अकादमी स्कूल की बस सुबह लगभग नौ बजे एक पर्यटक बस से जा टकराई. दुर्घटना में 40 स्कूली छात्र घायल हो गए, जिन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की वजह जानने के लिए बसों के चालकों से बात की जा रही है.

फिर तेरी कहानी याद आई: वो अभिनेत्रियां जिनकी मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई देखिए VIDEO

Source : IANS

uttar-pradesh-news uttar-pradesh-news-in-hindi Hardoi News hardoi road accident
Advertisment