मगध एक्सप्रेस में एक रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में इटावा में दो सैन्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि यह घटना 29 नवम्बर को मगध एक्सप्रेस की बोगी संख्या S-8 में हुई, जब आरोप लगाने वाली लड़की इलाहाबाद से दिल्ली जा रही थी।
बिहार में तैनात सैनिक अमित कुमार राय और तापेश कुमार ने कथित रूप से लड़की से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
उन्होंने बताया कि लड़की के शोर मचाने पर ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने उसे बचाया।
लड़की ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रेन में सेना के जवानों ने उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
लड़की ने इटावा रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस से घटना की शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : MNS कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर की तोड़फोड़, बताया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
Source : News Nation Bureau