उत्तर प्रदेश: लखनऊ में लगातार बारिश से ढहा मकान, बच्ची की मौत

मकान में किराएदार और मकान मालिक के परिवार को मिलाकर कुल आठ लोग रहते हैं।

मकान में किराएदार और मकान मालिक के परिवार को मिलाकर कुल आठ लोग रहते हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश:  लखनऊ में लगातार बारिश से ढहा मकान,  बच्ची की मौत

यूपी : लखनऊ में मकान ढहा, बच्ची की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश की वजह से शुक्रवार तड़के गणेशगंज इलाके में एक मकान ढह गया। इस हादसे में एक बच्ची सहित दो लोग दब गए। बच्ची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया, जिसमें सर्वेश मिश्रा की पत्नी सरिता मिश्रा व उनकी बेटी आशी (10) मलबे में दब गई।

मकान में किराएदार व मकान मालिक के परिवार को मिलाकर कुल आठ लोग रहते हैं।

पुलिस ने कहा कि सरिता मिश्रा को बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जबकि बच्ची आशी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सरिता मिश्रा की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक, मकान काफी पुराना था।

और पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने पोस्ट किये पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

Source : IANS

Lucknow heavy rain UP child death house collapse
      
Advertisment