यूपी: देवरिया कांड पर बोली मायावती, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में जंगलराज, महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता नहीं

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सरकार को बिहार की घटना से सीख लेते हुए फौरन ही अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सरकार को बिहार की घटना से सीख लेते हुए फौरन ही अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: देवरिया कांड पर बोली मायावती, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में जंगलराज, महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता नहीं

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि उप्र में भी बिहार जैसा घिनौना कांड हुआ है, लेकिन सरकार इस पूरे मामले पर लीपापोती करती नजर आ रही है। उन्होंने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

मायावती ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, 'बीजेपी शासित राज्यों में जंगलराज है तथा कानून-व्यवस्था की तरह महिला सुरक्षा एवं सम्मान भी बीजेपी की प्राथमिकता में नही है। यह पूरे देश के लिए शर्म एवं चिंता का विषय है।'

उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार की घटना से सीख लेते हुए फौरन ही अलर्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही।

और पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड: मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफ पर बीजेपी में दो फाड़, सीपी ठाकुर ने मांगा इस्तीफा तो बचाव में उतरे डिप्टी सीएम सुशील मोदी

मायावती ने इस पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता बताते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना ऐसा अन्याय एवं घोर पाप संभव ही नहीं है। इसलिए उन अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सरकार के लोग अपने को कानून से उपर मानते हैं। जिसकी वजह से समाज का हर तबका दुखी और पीड़ित है और महिलाएं भी शोषण एवं आतंक का शिकार हो रही हैं।'

ये भी पढ़ें: यूपी के देवरिया में शेल्टर होम में चल रहा था सेक्स रैकेट, डीएम सस्पेंड

मायावती ने अपने शासनकाल के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकारों को वह जमाना भी याद कर लेना चाहिए, जब इलाहाबाद के एक गांव में महिला को नग्न कर घुमाने पर जिले के सबसे बड़े अधिकारी एसएसपी को ही निलंबित कर दिया था। ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई जब तक नहीं की जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं नही रुकेंगी।'

Source : IANS

BJP women mayawati BSP uttar pardesh Muzaffarpur Shelter Home Case Deoria shelter homes case
      
Advertisment