पैसों के लिए मानव खोपड़ी से करता था काला जादू, सिट कटी लाश से मचा हड़कंप

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में काला जादू कर पैसा कमाने के लिए तीन दोस्तों ने एक व्यक्ति के सिर को धर से अलग कर दिया. वहीं, सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में काला जादू कर पैसा कमाने के लिए तीन दोस्तों ने एक व्यक्ति के सिर को धर से अलग कर दिया. वहीं, सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
black magic

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसों के लिए तीन दोस्त काला जादू का सहारा ले रहे थे. ये तीनों दोस्त मिलकर तंत्र-मंत्र करते थे. कुछ समय पहले गाजियाबाद में सिर कटी लाश मिली थी, जिसके बाद से ही लाश को बरामद कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी. मामले का पता करते हुए पुलिस दो आरोपियों तक पहुंची, जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि कैसे इनका तीसरा साथी विकास पैसों के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेता था और काला जादू किया करता था. 

जिंदा व्यक्ति का सिर धर से किया अलग

Advertisment

काला जादू करने के लिए ही विकास ने अपने दोनों साथियों से एक खोपड़ी की मांग की थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका सिर धर से अलग कर दिया.  इसके लिए तीनों दोस्तों ने मिलकर दिल्ली के कमला मार्केट के रहने वाले राज कुमार से दोस्ती की और उसे अपना निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के बेटे को इस नेता ने कहा- बंदर का बेटा, चुनाव से पहले फिसली जुबान

काला जादू कर कमाना चाहते थे पैसा

राज कुमार नशा करता था. इसका फायदा उठाकर एक दिन तीनों ने मिलकर उसे अपने किराए के कमरे में बुलाया और शराब पिलाई. जब राज कुमार शराब के नशे में धुत हो गया तो फिर उसका गला घोंट दिया गया. वहीं, इसे सुसाइड दिखाने के लिए तीनों ने मिलकर छत के पंखे से एक फंदा लटका दिया और फिर शव को ऑटो-रिक्शा में रख लिया और लोनी रोड लेकर चले गए. वहां ले जाकर राज कुमार का सिर काट लिया गया और उसे प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर इसे विकास को दे दिया. खोपड़ी लेकर विकास ने काला जादू किया. 

सिर कटी लाश से मचा हड़कंप

वहीं, इस बीच पुलिस को सिर कटी लाश मिल गई. जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जांच में पता चला कि शव 29 वर्षीय राज कुमार का है. आगे की जांच में पुलिस को क्राइम से जुड़े कुछ सुराग मिले और फिर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी. आखिरकार पुलिस के हाथ दो आरोपी लगे. दोनों आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मोटा और धनंजय के रूप में की है. आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं. फिलहाल मृतक का सिर बरामद नहीं किया गया है. तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाशी की जा रही है.

hindi news Crime news UP News UP crime today uttar pradesh news
Advertisment