साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस के साथ UPEIDA CEO अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर 

आज यूपीडा मुख्यालय में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लूसियानो जारडिम के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

आज यूपीडा मुख्यालय में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लूसियानो जारडिम के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

author-image
Sushil Kumar
New Update
मिल्कोर डिफेंस के साथ UPEIDA CEO अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर किए साइन

मिल्कोर डिफेंस के साथ UPEIDA CEO अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर किए साइन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आज यूपीडा मुख्यालय में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लूसियानो जारडिम के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस अनुबंध में मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. द्वारा अलीगढ़ नोड में 20 करोड़ रुपये निवेश के साथ 15 एकड़ भूमि की मांग की गई है.

Advertisment

publive-image

अवनीश अवस्थी ने कंपनी को आश्वासन दिया कि कंपनी को उसके द्वारा प्रस्तावित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. जारडिम ने अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है. डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति को देखते हुए देश ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु अतिउत्साहित है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

South Africa UPEIDA avanish awasthi difence corridor
      
Advertisment