आज यूपीडा मुख्यालय में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लूसियानो जारडिम के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस अनुबंध में मिल्कोर डिफेंस प्रा. लि. द्वारा अलीगढ़ नोड में 20 करोड़ रुपये निवेश के साथ 15 एकड़ भूमि की मांग की गई है.
/newsnation/media/post_attachments/39c96d1e45ad12a7bdca645484ddb984470de258dffb35da21391d7140bcce0d.jpg)
अवनीश अवस्थी ने कंपनी को आश्वासन दिया कि कंपनी को उसके द्वारा प्रस्तावित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. जारडिम ने अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है. डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति को देखते हुए देश ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने हेतु अतिउत्साहित है.
/newsnation/media/post_attachments/79215e6101481514471f2ba5e4b61dac7e5a88519e8ef99c280cf4dba8488c01.jpg)
Source : News Nation Bureau