यूपी की योगी सरकार कावंड यात्रा को लेकर बड़ी तैयारी की योजना बना रही है। कांवड़ यात्रा लेकर सजग यूपी सरकार ने एक्शन प्लान बनाया है। इस दौरान कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले के अंदेशे के चलते सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के लिए कमर कस ली है।
इसके लिए यूपी सरकार कावंड यात्रा पर हेलीकाप्टर से नज़र रखने की योजना बनाई है। इसके लिए यूपी सरकार ने दो पवन हंस के हेलीकाप्टर्स को हायर किया है। यूपी के गृह विभाग ने इन दो हेलीकॉप्टर को हायर किया है।
बता दें कि सावन महिना लगते ही शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार की यात्रा पर निकल जाते हैं और वहां से गंगा जल लाकर अपने स्थान के शिवलिंग को गंगा जल से नहला कर पूजा अर्चना करते हैं।
हर साल इस उत्सव में उत्तर प्रदेश में हज़ारों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और शिव भक्त कांवड़ियों के हुजूम को संभालना प्रशासन के लिए कड़ी मशक्कत का काम होता है।
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau