/newsnation/media/media_files/2025/12/30/cm-yogi-roadway-bus-2025-12-30-14-50-23.jpg)
माघ मेले के लिए योगी सरकार चलाएगी स्पेशल बसें Photograph: (Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से माघ मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए योगी सरकार अतिरिक्त बसों के संचालन करेगी. जिसके लिए यूपी रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. दरअसल, यूपी रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर और उसके आसपास के जिलों से माघ मेले के लिए बस बुकिंग सेवा शुरू कर दी है. बता दें कि इसके लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. बल्कि उन्हें सिर्फ आने-जाने के लिए पूरी बस की बुकिंग करानी होगी. बस के रवाना होने से आधे घंटे पहले विकास नगर, आजाद नगर, किदवई नगर, चुन्नीगंज, झकरकटी बस स्टेंड पर यात्रियों को पहुंचना होगा.
लखनऊ परिक्षेत्र से भी चलेंगी स्पेशल बसें
इसके साथ ही माघ मेले के लिए लखनऊ परिक्षेत्र से भी माघ मेले के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से माघ मेले के लिए 500 बसों का संचालन किया जाएगा. जबकि 50 बसों को रिजर्व रखा जाएगा. इसके साथ ही अमृत स्थान के लिए 100 बसें अतिरिक्त चलाई जाएंगी. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी के मुताबिक, माघ मेले के लिए बेलाकछार और झूंसी-पटेलनगर में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं. बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे के लिए रायबरेली डिपो से 110, चारबाग से 80, अवध बस अड्डे से 50, आलमबाग टर्मिनल से 30 और बाराबंकी से 30 समेत कुल 300 बसों का संचालन किया जाएगा. इसमें 205 बसें निगम की और 95 अनुबंधित शामिल होंगी.
3 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो रहे माघ मेले के लिए, UPSRTC श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से 3800 विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, मुख्य स्नान पर्वों के अवसर पर 200 अतिरिक्त बसों का प्रबंध भी किया गया है।#maghmela… pic.twitter.com/9Jen4DaKhR
— UPSRTC (@UPSRTCHQ) December 30, 2025
कहां-कहां से होगा बसों का संचालन
वहीं झूंसी-पटेलबाग अस्थायी बस स्टेशन के लिए कैसरबाग बस डिपो से 75 बसों का संचालन किया जाएगा. जबकि 25 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा. वहीं उपनगरीय डिपो से 10 और हैदरगढ़ की 90 बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें से 65 बसों को माघ मेले के लिए चलाया जाएगा. जबकि 25 बसों को रिजर्व में चलाया जाएगा. इस तरह से यूपी रोडवेज कुल 200 बसों का संचालन करेगी. इनमें 150 बसें परिवहन निगम की तो 50 बसें अनुबंधित होंगी. बता दें कि माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है.
किस क्षेत्र से चलेंगी कितनी बसें
| लखनऊ | 500 |
| गोरखपुर | 450 |
| आजमगढ़ | 450 |
| वाराणसी | 380 |
| अयोध्या | 270 |
| प्रयागराज | 550 |
| चित्रकूट | 50 |
| झांसी | 270 |
| चित्रकूट | 50 |
| झांसी | 270 |
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us