UP: माघ मेले के लिए 3800 विशेष बसें चलाएगी योगी सरकार, परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां

UP News:

UP News:

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Roadway Bus

माघ मेले के लिए योगी सरकार चलाएगी स्पेशल बसें Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से माघ मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए योगी सरकार अतिरिक्त बसों के संचालन करेगी. जिसके लिए यूपी रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. दरअसल, यूपी रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर और उसके आसपास के जिलों से माघ मेले के लिए बस बुकिंग सेवा शुरू कर दी है. बता दें कि इसके लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. बल्कि उन्हें सिर्फ आने-जाने के लिए पूरी बस की बुकिंग करानी होगी. बस के रवाना होने से आधे घंटे पहले विकास नगर, आजाद नगर, किदवई नगर, चुन्नीगंज, झकरकटी बस स्टेंड पर यात्रियों को पहुंचना होगा.

Advertisment

लखनऊ परिक्षेत्र से भी चलेंगी स्पेशल बसें

इसके साथ ही माघ मेले के लिए लखनऊ परिक्षेत्र से भी माघ मेले के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से माघ मेले के लिए 500 बसों का संचालन किया जाएगा. जबकि 50 बसों को रिजर्व रखा जाएगा. इसके साथ ही अमृत स्थान के लिए 100 बसें अतिरिक्त चलाई जाएंगी. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी के मुताबिक, माघ मेले के लिए बेलाकछार और झूंसी-पटेलनगर में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं. बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे के लिए रायबरेली डिपो से 110, चारबाग से 80, अवध बस अड्डे से 50, आलमबाग टर्मिनल से 30 और बाराबंकी से 30 समेत कुल 300 बसों का संचालन किया जाएगा. इसमें 205 बसें निगम की और 95 अनुबंधित शामिल होंगी.

कहां-कहां से होगा बसों का संचालन

वहीं झूंसी-पटेलबाग अस्थायी बस स्टेशन के लिए कैसरबाग बस डिपो से 75 बसों का संचालन किया जाएगा. जबकि 25 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा. वहीं उपनगरीय डिपो से 10 और हैदरगढ़ की 90 बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें से 65 बसों को माघ मेले के लिए चलाया जाएगा. जबकि 25 बसों को रिजर्व में चलाया जाएगा. इस तरह से यूपी रोडवेज कुल 200 बसों का संचालन करेगी. इनमें 150 बसें परिवहन निगम की तो 50 बसें अनुबंधित होंगी. बता दें कि माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है.

किस क्षेत्र से चलेंगी कितनी बसें

लखनऊ500
गोरखपुर450
आजमगढ़450
वाराणसी380
अयोध्या270
प्रयागराज550
चित्रकूट50
झांसी270
चित्रकूट50
झांसी270

UP News
Advertisment