योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) के तहत 1 मार्च 2012 से 31 मार्च 2017 तक हुई भर्तियों की सीबीआई जांच कराएगी।
यानी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते यूपीपीसीएस के तहत जो भी भर्तियां हुई उसकी सीबीआई जांच होगी।
मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में यूपीपीसीएस के तहत हुई भर्तियां की जांच के प्रस्ताव पर मुहर लगी। कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, 'सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराएगी।'
आपको बता दें कि 19 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में अखिलेश सरकार में यूपीपीएससी के परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी।
और पढ़ें: अमित शाह के लखनऊ दौरे के बाद योगी और केशव लोकसभा की सदस्यता से देंगे इस्तीफा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बड़े पैमाने पर धांधलियों की बात सामने आई थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद यूपीपीसीएस के चेयरमैन को तलब किया था।
और पढ़ें: अखिलेश के प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट की जल्द शुरू होगी सीबीआई जांच
Source : News Nation Bureau