ट्रिपल तलाक पर जारी बहस के बीच एक और मुस्लिम महिला को इसका शिकार होना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में रोजी बेगम नाम की महिला को नशे की हालत में उसके पति ने तलाक दे दिया। जब महिला इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने इसे अनसुना कर दिया।
बेगम के मुताबिक, पति ने जब उसे तलाक दिया तब वह नशे की हालत में था और उसने ट्रिपल तलाक फोन पर दिया।
रोजी बेगम ने कहा, 'पति उसके साथ पिछले 3 से 4 सालों से रोज मारा पीटा करता था। उसके बाद उसने फोन पर तलाक दे दिया। मैंने पुलिस से शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।'
आपको बता दें कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ फिलहाल कोई कानून नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। जिसके बाद ट्रिपल तलाक के करीब 100 मामले सामने आए हैं।
और पढ़ें: पत्नी ने दिव्यांग बच्ची के इलाज के लिए मांगे पैसे तो पति ने दिया ट्रिपल तलाक
केंद्र की मोदी सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 (ट्रिपल तलाक बिल) तैयार किया है। हालांकि शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के विरोध के कारण राज्यसभा से इसकी मंजूरी नहीं मिल सकी।
विपक्षी दलों का कहना है कि बिल में कई कमियां है, जिसे दूर करने के लिए प्रवर समिति (सेलेक्ट कमेटी) भेजा जाए।
और पढ़ें: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ाई जा सकती है टैक्स छूट की सीमा
Source : News Nation Bureau