बुलंदशहर में बेरहमी, रेप पीड़ित पर फेंका एसिड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेप पीड़ित पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। जहां एफआईआर किए जाने के बाद दो आरोपियों ने एसिड से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि जब उसने एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपियों ने मुझे और मेरे पति को पकड़ लिया। मेरे पति को उन्होंने पेड़ से बांध दिया और मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेप पीड़ित पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। जहां एफआईआर किए जाने के बाद दो आरोपियों ने एसिड से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि जब उसने एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपियों ने मुझे और मेरे पति को पकड़ लिया। मेरे पति को उन्होंने पेड़ से बांध दिया और मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बुलंदशहर में बेरहमी, रेप पीड़ित पर फेंका एसिड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेप पीड़ित पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। जहां एफआईआर किए जाने के बाद दो आरोपियों ने एसिड से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि जब उसने एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपियों ने मुझे और मेरे पति को पकड़ लिया। मेरे पति को उन्होंने पेड़ से बांध दिया और मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया।

Advertisment

बुलंदशहर के एसपी मान सिंह ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हम पीड़िता को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी के साथ रेप 9 अगस्त को हुआ था लेकिन पुलिस एफआईआर 2 सितंबर को दर्ज की जब स्थानीय कोर्ट ने आदेश दिया। पति ने दावा किया कि पहले पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया कि वह आरोपी पर गलत आरोप लगा रही है।

एनएच पर रेप का मामला पकड़ा था तूल

गौरतलब है कि अपराधियों ने नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार की एक महिला और उसकी 14 साल की बेटी को बुलंदशहर के पास एनएच 91 पर कार से बाहर खींच लिया था और उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।

 

 

Bulandshahr rape
      
Advertisment