UP Winter Assembly Session: 16 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. यूपी का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार माना जा रहा है. दरअसल, विपक्ष सत्र के दौरान संभल हिंसा, बहराइच में हुए हिंसा, किसानों की समस्याओं को बड़ा मुद्दा बना सकती है. वहीं, इस सत्र के दौरान योगी सरकार अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है. साथ ही कई अध्यादेशों पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है.
16 दिसंबर से यूपी का शीतकालीन सत्र
बता दें कि शीतकालीन सत्र से पहले 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा भी है. पीएम के दौरे के बाद सत्र की तारीख तय की गई है. वहीं, 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी. इससे पहले सत्र खत्म हो जाएगा. संविधान की मानें तो विधानसभा का शीतकालीन सत्र 31 दिसंबर से पहले बुलाना होता है. जिसकी वजह से सरकार ने 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू करने जा रही है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में तीन दिन के लिए लगी धारा 163, गलती से भी कर दी ये हरकत तो सीधा होगी जेल
क्या है बहराइच हिंसा?
दशहरे के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच में हिंसा भड़की थी. जहां दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे. दरअसल, दुर्ग प्रतिमा के साथ लोग मस्जिद के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों पर छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. इतना ही नहीं जुलूस में घूसकर दूसरे धर्म के लोगों ने एक शख्स को उठा लिया और बर्बरता से उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया था. वहीं, घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी.
संभल हिंसा का पूरा मामला
23 नवंबर को यूपी के 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए थे. उसके अगले दिन यानि 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. इस दौरान सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसबल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. संभल मामले में पुलिस अभी भी कार्रवाई कर रही है. अब तक कई लोगों की मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है.