/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/11/-35.jpg)
धर्मेंद्र( Photo Credit : News Nation)
UP: बॉलीवुड के मशहूर नेता और अपने जमाने के सुपर स्टार धर्मेंद्र ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने न केवल बातचीत की, बल्कि फोटो भी खिंचाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. सीएम योगी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@aapkadharampic.twitter.com/mbI7tTjEIv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 11, 2023
फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनेता धर्मेंद्र को तोहफा देते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र अपनी नई फिल्म इक्कीस की शूटिंग में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लखनऊ में फिल्म की शूटिंग होने वाली है. माना जा रहा कि धर्मेंद्र ने इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इस फिल्म में धर्मेंद्र बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे.
CM योगी आदित्यनाथ से क्यों मिले अभिनेता धर्मेंद्र? दोनों ने साथ में खिंचवाई फोटो यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us