UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें क्या है आईएमडी की चेतावनी

UP Weather Forecast 27 July 2023: उत्तर प्रदेश में मेहरबान रहेगा मॉनसून, आईएमडी ने अगले तीन दिन कई जिलो में जोरदार बारिश का जारी किया अलर्ट

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Weather Forecast For Three Days

UP Weather Forecast For Three Days( Photo Credit : File)

UP Weather Update: देशभर में इन दिनों मॉनसून अपने शबाब पर है. कई राज्यों में तो हालात काफी खराब चल रहे हैं. भारी बारिश ने इन इलाकों को मुश्किल में डाल दिया है वहीं जन जीवन भी काफी अस्तव्यस्त हो गया है. पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर तरफ मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी में 27 जुलाई को  भारतीय मौसम विभान ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट ( UP Weather Forecast 27 July 2023) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का ये हाल आने वाले तीन से चार दिन जारी रहने के आसार हैं. 

Advertisment

बता दें कि यूपी में यमुना से लेकर हिंडन तक कई नदियां इन दिनों उफान पर चल रही हैं. यमुना का रौद्र रूप तो बीते दिनों पूरे देश ने देखा था जबकि राष्ट्रीय राजधानी भी इसकी जद में आ गई थी. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की है. लिहाजा प्रशासन अभी से अलर्ट मोड पर आ गया है. 

यह भी पढ़ें - हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक गुरुवार शाम से ही यूपी के कई इलाकों में मौसम का मिजाज करवट ले सकता है. इसके साथ ही आने वाले तीन दिन यानी 30 जुलाई तक झमाझम वर्षा कई क्षेत्रों को भिगो देगी. इनमें प्रमुख रूप से हाथरस, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, औरैया और कानपुर शामिल  है. 

मौसम विभाग के मुताबिक रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, मैनपुरी और जालौन, मुरादाबाद में भी बादल गरजने के साथ-साथ अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं 31 जुलाई की शाम से मौसम फिर साफ  रह सकता है. हालांकि नोएडा, गाजियाबाद में ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन एहतियातन स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं.

HIGHLIGHTS

  • यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज
  • कई जिलों में आईएमडी ने जारी किया बारिश का अलर्ट
  • तीन दिन तक प्रदेश में मॉनसून रहेगा ज्यादा मेहरबान
  •  
IMD Alert For Uttar Pradesh Weather Update UP Weather Forecast 27 July 2023 UP Weather Forecast Today UP Weather Update
      
Advertisment