/newsnation/media/media_files/2025/11/02/up-weather-news-2-2025-11-02-08-01-51.jpg)
Representational News Photograph: (Social)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच हवा की दिशा तो बदली लेकिन उत्तर-पश्चिमी नहीं हुई. कहीं-कहीं बादलों के छंटने से तेज धूप खिली और तापमान बढ़ गया. चार नवंबर को महीने के पहले पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) के आने की संभावना है. इसके बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का अहसास बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. अरब सागर के कम दबाव के क्षेत्र के बाद डिप्रेशन और फिर बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण कानपुर में भी अच्छी बारिश हुई. आसमान साफ होते ही पारे ने फिर छलांग लगा दी.
ये है बदले मौसम का कारण
मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार नवंबर तक पहला पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इससे पहाड़ों पर बारिश होगी. संभावना है कि इसके बाद से बर्फबारी शुरू हो जाएगी. यदि तब उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती हैं तो मैदानी क्षेत्रों का मौसम एक बार फिर बदल सकता है. हल्की सर्दी की भी संभावना है. यदि नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे तो आगे सर्दी की संभावना अधिक रहेगी. पहाड़ों की चादर से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं ही सर्दी लाती हैं.
नवंबर में नहीं बदलेगा तापमान
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पांच नवंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इससे कभी-कभी बूंदाबांदी भी हो सकती है. वैसे आसमान खुला रहेगा. दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी. तीन-चार को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ सकता है. पूर्व मध्य और उत्तर-पूर्वी अरब सागर में डिप्रेशन अभी भी सक्रिय है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हल्के बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में फिलहाल खास बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नवंबर में तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है.
बारिश से मिली राहत
तूफान मोंथा का प्रभाव कम होने लगा है. बीते 24 घंटे में केवल 2.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से कम है. बादलों के छंटने से दिन के तापमान में भी वृद्धि हुई है. शनिवार को गोरखपुर मेंं दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार दोपहर से मौसम में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं. आसमान साफ होने लगा है. इस वजह से आने वाले दिनों में धूप खिलने के साथ दिन के तापमान में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें: UP Weather Forecast: अक्टूबर में इस दिन यूपी में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us