New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/21/heat-wave-alert-in-india-40.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
UP Weather: देश के ज्यादा इलाकों में इन दिनों मौसम की चाल बदल चुकी है. कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो कई इलाकों में हल्की बारिश औऱ तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच उत्तर भारत के अहम इलाके उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है.
UP Weather: देश के ज्यादा इलाकों में इन दिनों मौसम की चाल बदल चुकी है. कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो कई इलाकों में हल्की बारिश औऱ तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच उत्तर भारत के अहम इलाके उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है. बीते दिनों जहां यहां तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी. वहीं अब भारतीय मौसम विभाग यानी IMD की ओर से भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
यूपी के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. कई क्षेत्रों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी इसमें और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है. आईएमडी के मुताबिक ये तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है. यही नहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिन खास तौर पर 18 मई को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के तहत इस दिन सबसे ज्यादा गर्मी रहने की संभावना है. यहां कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं.
भीषण गर्मी के चलते यूपी के ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दोपहर के वक्त में लोग घरों से निकलना अवॉइड कर रहे हैं. आमतौर पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सड़कों पर आवाजाही न के बराबर हो गई है.
मई के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों को ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है .यही नहीं बच्चों और बुजुर्गों को भी खासतौर पर मौसम के हिसाब से ज्यादा पानी या लिक्विड लेने की सलाह दी गई है. जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकला जाए, खास तौर पर दोपहर के वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें - Bihar Polictics: बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? दिन निकलते ही सीएम नीतीश ने किया मंत्रियों के घरों का दौरा
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor:पाकिस्तान को भारत ने कितना गहर घाव दिया, अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी दुनिया को दिखाया सच