UP Weather: यूपी में और कितना बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने दी लू चलने की चेतावनी

UP Weather: देश के ज्यादा इलाकों में इन दिनों मौसम की चाल बदल चुकी है. कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो कई इलाकों में हल्की बारिश औऱ तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच उत्तर भारत के अहम इलाके उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है.

UP Weather: देश के ज्यादा इलाकों में इन दिनों मौसम की चाल बदल चुकी है. कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो कई इलाकों में हल्की बारिश औऱ तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच उत्तर भारत के अहम इलाके उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Heat Wave Alert In India

UP Weather: देश के ज्यादा इलाकों में इन दिनों मौसम की चाल बदल चुकी है. कई इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो कई इलाकों में हल्की बारिश औऱ तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच उत्तर भारत के अहम इलाके उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है. बीते दिनों जहां यहां तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी. वहीं अब भारतीय मौसम विभाग यानी IMD की ओर से भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

लू का अलर्ट जारी

यूपी के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. कई क्षेत्रों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी इसमें और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है. आईएमडी के मुताबिक ये तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है. यही नहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 


18 मई को ज्यादा रहेगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिन खास तौर पर 18 मई को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के तहत इस दिन सबसे ज्यादा गर्मी रहने की संभावना है. यहां कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं. 

सड़कों पर पसरा सन्नाटा 

भीषण गर्मी के चलते यूपी के ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दोपहर के वक्त में लोग घरों से निकलना अवॉइड कर रहे हैं. आमतौर पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सड़कों पर आवाजाही न के बराबर हो गई है. 

किस बात का रखें ध्यान

मई के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों को ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है .यही नहीं बच्चों और बुजुर्गों को भी खासतौर पर मौसम के हिसाब से ज्यादा पानी या लिक्विड लेने की सलाह दी गई है. जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकला जाए, खास तौर पर दोपहर के वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें. 

यह भी पढ़ें - Operation Sindoor:पाकिस्तान को भारत ने कितना गहर घाव दिया, अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी दुनिया को दिखाया सच

Heat wave Alert Today Heat Wave Alert Up weather news today UP Weather News UP weather alert UP weather
Advertisment