सावन के बाद अब भादो का महीना शुरू हो गया है, लेकिन मानसून का मिजाज अभी भी बरकरार है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 11 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों- वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में झमाझम बारिश की संभावना है. वहीं, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, भदोही और गाजीपुर सहित कई जिलों में वज्रपात का खतरा है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
धूप और उमस से बढ़ी परेशानी
बीते दिनों की भारी बारिश से कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात थे, लेकिन अब बारिश कम हो गई है. रविवार को तेज धूप निकलने से लोगों को उमस और गर्मी ने परेशान किया. आज (11 अगस्त) भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं. बुधवार और गुरुवार को फिर से बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश के अलग-अलग शहरों का हाल
नोएडा और गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा और उमस भरी गर्मी होगी. मेरठ में हल्की बारिश की संभावना है. लखनऊ में छिटपुट बादल छाए रहेंगे और अगले 24 घंटे बाद अच्छी बारिश हो सकती है. कानपुर में भी कुछ बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है.
बारिश का आंकड़ा
रविवार (10 अगस्त) को बलिया में सबसे ज्यादा 73.3 मिमी बारिश हुई. अलीगढ़ में 10.4 मिमी, मुजफ्फरनगर में 2.2 मिमी, बरेली में 4.5 मिमी, झांसी में 5.4 मिमी, बस्ती में 5.3 मिमी, चुर्क में 3.4 मिमी, कानपुर में 0.2 मिमी और आगरा में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं तापमान की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.1℃ और न्यूनतम 26.4℃ रहा, जबकि वाराणसी में 35.4℃ और प्रयागराज में 34.4℃ तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- UP Crime News: अमेठी में पत्नी ने नशे में काट दिया पति का निजी पार्ट, इसके बाद हो गई फरार